Search

December 2, 2025 8:55 pm

लिट्टीपाड़ा में कड़ाके की ठंड से राहत — तिलका मांझी चौक पर प्रशासन ने जलवाया अलाव।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। लगातार बढ़ती ठंड से राहत दिलाने के लिए प्रखंड प्रशासन ने तिलका मांझी चौक पर अलाव की व्यवस्था कर आमजन को बड़ी राहत दी है। पिछले दो दिनों से पड़ रही भीषण सर्दी के कारण सुबह-शाम चौक-चौराहों पर आवाजाही कम हो गई थी, लेकिन मंगलवार से शुरू हुए अलाव ने लोगों को ठिठुरन से बचने का सहारा दे दिया। अलाव जलते ही चौक पर दुकानदारों, राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। सभी ने ठंड से बचने के लिए अलाव का लाभ उठाया और इसे समय पर उठाया गया कदम बताया। ग्रामीण प्रदीप मंडल, अरविंद मंडल, राजेश मंडल, श्रवण मंडल, गणेश मंडल, विजय मंडल समेत कई लोगों ने प्रखंड प्रशासन की इस पहल की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन द्वारा की गई यह त्वरित व्यवस्था ठंड में लोगों के लिए बड़ी राहत है। स्थानीय लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रशासन की टीम को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि ठंड के मौसम में अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आमजन को राहत मिलती रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर