Search

December 22, 2025 3:03 am

उपायुक्त की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान, ज्ञानदीपों को मिला गौरव

पाकुड़। बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से सेवानिवृत्ति सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की। नवंबर माह में सेवानिवृत्त हुए तीन शिक्षकों—मो. बदरूल हक (मध्य विद्यालय बेलडांगा), कर्मेला किस्कू (उच्च मध्य विद्यालय मधुबन) और रविन्द्र मरांडी (मध्य विद्यालय तलवा)—को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्रदान करने में उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक भी उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज के “ज्ञानदीप” हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी सेवा-यात्रा भले ही पूर्ण हो रही है, लेकिन उनके अनुभव और मार्गदर्शन से समाज हमेशा लाभान्वित होता रहेगा। उपायुक्त ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के उज्ज्वल और सुखद भविष्य की कामना की। अंत में जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार ने भी शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण जिले के शैक्षणिक विकास की आधारशिला रहा है।

img 20251203 wa00343228694934088649913
img 20251203 wa00357881170112844335489

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर