एस कुमार
महेशपुर थाना क्षेत्र के दमदमा- जगरनाथपुर मौजा स्थित खेल मैदान एवं धार्मिक स्थल परिसर में अवैध गतिविधियों का मामला प्रकाश में आया है. वही दमदमा गांव निवासी अनिल कोड़ा ने गांव के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वादी ने आरोप लगाया है कि बीते 19 नवंबर की सुबह लगभग 10 बजे मोकिम शेख के द्वारा खेल मैदान की मिट्टी को जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध रूप से निकालकर बेचा जा रहा था. वही अनिल कोड़ा के अनुसार घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुँचकर मिट्टी की खुदाई को रुकवाया. इसी दौरान जगरनाथपुर पाहाड़िया टोला के ग्रामीणों ने बताया कि पीर मजार के पास लगे चापाकल के सभी सामान की चोरी भी मोकिम शेख एवं उनके पुत्र आसमान शेख द्वारा बेच दी गई है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पीर मजार परिसर में लगा सोलर जलमीनार, जिससे लगभग 800 फीट दूर पहाड़िया टोला तक पानी पहुँचता था, उसे भी सभी व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जलमीनार के कई महत्वपूर्ण उपकरण गायब है. जिसके कारण टोला के लोगों को पेयजल के लिए दूर-दराज जाना पड़ रहा है. पीर मजार पर आने- वाले बाहर के श्रद्धालुओं के लिए भी पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है. अनिल कोड़ा ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता को दूरभाष पर दी है. साथ ही बीडीओ महेशपुर को भी प्रतिलिपि दी है. उधर महेशपुर पुलिस ने वादी के लिखित शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 178/ 25 के सुंसगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.





