पाकुड़। नगर परिषद द्वारा टोल टैक्स में अचानक बढ़ोतरी के खिलाफ हिरणपुर प्रखंड के दर्जनों टोटो ऑटो चालकों ने बुधवार को मोहनपुर मोड़ के पास मुख्य सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। चालकों का आरोप है कि नगर परिषद ने टोटो ऑटो का प्रवेश शुल्क 30 रुपए से बढ़ाकर सीधे 66 रुपए कर दिया है, जो उनके लिए आर्थिक रूप से बोझिल है। चालकों ने यह भी कहा कि टोल काउंटर पर तैनात कर्मियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके बाद लगभग एक घंटे बाधित रहा यातायात सामान्य हो सका।
Also Read: E-paper 01-11-2025







