Search

December 22, 2025 1:03 am

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की व्यापक स्वास्थ्य जांच, आरबीएसके टीम ने किया निशुल्क उपचार।

पाकुड़िया प्रखंड के आलूदाहा गांव स्थित ऊपर टोला आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने केंद्र पर उपस्थित सभी बच्चों की गहन जांच कर आवश्यकतानुसार दवाएं उपलब्ध कराईं। डॉ. मंजर ने बताया कि आरबीएसके कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और जन्मजात दोष, रोग, कमी तथा विकास में देरी जैसी समस्याओं की समय पर पहचान कर उनका मुफ्त उपचार सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में कुल 32 सामान्य स्वास्थ्य स्थितियों की जांच शामिल है। जांच के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका और एएनएम बबीता कुमारी मौजूद रहीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर