Search

December 22, 2025 1:01 am

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में डिजिटल रिपोर्ट कार्ड का प्रदर्शन, मेधावी छात्र सम्मानित।

पाकुड़ स्थित राज प्लस टू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में शुक्रवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड वितरण सह अभिभावक–शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पुर्ती मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। इस बार आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा ‘डिजिटल रिपोर्ट कार्ड’—स्कूल ने पहली बार कागजी रिपोर्ट कार्ड की जगह स्मार्ट क्लासरूम के स्मार्ट बोर्ड पर बच्चों के परिणाम प्रदर्शित किए। बड़ी स्क्रीन पर अपने बच्चों के अंक और ग्रेडिंग देखकर अभिभावक उत्साहित दिखे। यह पहल विद्यालय में हो रहे तकनीकी परिवर्तन और ‘स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ की दिशा में उठाए गए कदमों की झलक पेश करती है। सभी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डीईओ अनिता पुर्ती और विद्यालय के प्राचार्य राजू नंदन साहा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीईओ ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में स्कूल के साथ-साथ घर का माहौल भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिक्षक और अभिभावक जब टीम की तरह काम करेंगे, तभी गुणवत्तापूर्ण और अपेक्षित परिणाम प्राप्त होंगे।

img 20251205 wa00327438760413238230584

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर