Search

December 22, 2025 2:46 am

विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने को लेकर बैंक प्रबंधकों की समीक्षा बैठक।

ऋण वितरण से लेकर एनपीए नियंत्रण तक दिए सख्त निर्देश।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार और अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र की सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के. सी. दास समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे। बैठक में वार्षिक ऋण योजना 2025-26, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी)—फिशरी, पशुपालन सहित सभी कृषि और गैर-कृषि योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही PMEGP, PMFME जैसी योजनाओं में लक्ष्य के मुकाबले उपलब्धि की स्थिति पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने PMSBY एवं PMJJBY में नामांकन बढ़ाने, महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को ऋण वितरण में तेजी लाने तथा पंचायत स्तर पर CSP/BC सेवाओं को मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया। बैठक में बकाया ऋण वसूली और एनपीए नियंत्रण को शीर्ष प्राथमिकता बनाने का निर्देश दिया गया। प्रशासनिक सहयोग से ऋण वसूली शिविर आयोजित करने पर भी सहमति बनी। अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने सभी शाखाओं को प्रखंड स्तरीय विकास योजनाओं के साथ बेहतर समन्वय रखते हुए लाभुकों को समय पर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
अंत में बीडीओ संजय कुमार ने कहा—
बैंकिंग सेवाएँ प्रखंड विकास की रीढ़ हैं। सभी शाखा प्रबंधकों को पारदर्शिता, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर