पाकुड़ | पुलिस केंद्र पाकुड़ में शनिवार को SDPO पाकुड़ (Red) और SDPO महेशपुर (Blue) की टीमों के बीच दोस्ताना लेकिन रोमांचक क्रिकेट मुकाबला खेला गया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते दिखे। मुकाबले के दौरान उपायुक्त पाकुड़ तथा पुलिस अधीक्षक पाकुड़ भी मैदान में मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अधिकारियों की मौजूदगी से खिलाड़ियों का हौसला और बढ़ा। कड़े संघर्ष वाले इस मैच में अंततः SDPO महेशपुर (Blue) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक पाकुड़ द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।








