पाकुड़, प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और व्यापक जन-जागरूकता के उद्देश्य से आज पाकुड़ में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्रम अधीक्षक श्री गिरीश चंद्र प्रसाद ने की। बैठक में योजना के प्रमुख प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। योजना के तहत पहली बार EPFO से जुड़ने वाले युवाओं को अधिकतम ₹15,000 का लाभ मिलेगा। इसके अलावा कंपनियों को नए कर्मचारियों की नियुक्ति पर प्रति कर्मचारी प्रति माह ₹3,000 का प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी। यह लाभ सामान्य उद्योग में 2 वर्ष और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 4 वर्ष तक मिलेगा। योजना में पात्रता मानदंड स्पष्ट किए गए। लाभ पाने के लिए कर्मचारी को कम से कम 6 माह तक लगातार एक ही कंपनी में कार्यरत होना अनिवार्य है। 50 या उससे कम कर्मचारियों वाली कंपनियों को न्यूनतम 2 नए कर्मचारियों की भर्ती करनी होगी, जबकि 50 से अधिक कर्मचारियों वाली कंपनियों के लिए यह संख्या 5 निर्धारित की गई है। बैठक में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव, बीड़ी कंपनियों, राइस मिल, ब्रिक- क्लिन, स्टाइल बाजार, आदित्य विजन, शिवम गारमेंट्स और अन्य प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। श्रम अधीक्षक ने इस योजना के जरिए जिले में रोजगार सृजन बढ़ाने और युवाओं को औपचारिक क्षेत्र से जोड़ने पर जोर दिया।





