अमरापाड़ा: (पाकुड) चिलगो में ग्रामीण पर फायरिंग का प्रयास, मिसफायर से बची जान,शुक्रवार सुबह चिलगो निवासी रमेश मुर्मू के साथ अचानक फायरिंग की कोशिश की गई। रमेश अपने निर्माणाधीन मकान के पास खड़े थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने पिस्टल तानकर उन्हें गोली मारने की कोशिश की। सौभाग्य से पिस्टल दो बार मिसफायर हो गई, जिससे रमेश की जान बच गई। इस दौरान अपराधी फरार हो गया। ग्रामीणों और मिस्त्री ने भी अपराधी के हाथ में दो पिस्टल होने की पुष्टि की। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, एसआई पप्पू कुमार और एसडीपीओ महेशपुर विजय कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की। रमेश मुर्मू के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस गहन जांच में जुट गई है।
कोल कंपनी अधिकारी से 50 लाख की रंगदारी की मांग, धमकी का मामला
पचुवाड़ा कोल ब्लॉक में बीजीआर कंपनी के अधिकारी को अज्ञात अपराधियों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी देने की धमकी दी। अधिकारी ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। अपराधियों ने अधिकारी को फोन और मैसेज के जरिए धमकाया और आदेश न मानने पर पुल-गिट्टी उड़ाने की चेतावनी दी। इसके बाद कंपनी के एक कर्मचारी को भी धमकी दी गई। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है। दोनों घटनाओं ने इलाके में सुरक्षा और रंगदारी की गंभीर समस्या उजागर कर दी है। प्रशासन और पुलिस की सक्रिय निगरानी के बीच जांच जारी है।





