Search

December 24, 2025 6:09 am

पश्चिम बंगाल और महेशपुर कनेक्टिविटी को नई सड़क से बड़ी राहत।

पाकुड़ पथ निर्माण विभाग द्वारा पाकुड़–कोयलामोड़ सड़क निर्माण कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है। करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से सदर प्रखंड के कई गांवों को जोड़ने वाली दर्जनों सड़कों, पुलों और पुलियाओं का निर्माण अंतिम चरण में है। इस योजना के तहत कोयलामोड़ से हीरालाल मड़ैया के घर तक सड़क, पॉलिटेक्निक पीडब्ल्यूडी से बरहाबाद सड़क, हमरूल नदी पर उच्च स्तरीय पुल से पिरलीपुर सड़क, तथा झीकरहट्टी मुख्य सड़क से लखनपुर तक सड़क निर्माण भी शामिल है। ये सभी सड़कें झारखंड और पश्चिम बंगाल को सीधे जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ग्रामीण मार्ग हैं। इनके चालू होने से दोनों राज्यों के लोगों को आवाजाही में बड़ी सुविधा मिलेगी। खासकर वे ग्रामीण जो स्वास्थ्य सेवाओं और दैनिक जरूरतों के लिए बंगाल पर निर्भर रहते हैं, उन्हें अब सुरक्षित और आसान मार्ग उपलब्ध होंगे।
नई सड़कें भौगोलिक दूरी कम करने के साथ-साथ समय की बचत भी सुनिश्चित करेंगी। इससे लोगों को गांवों के बीच आवागमन सुगम होगा और सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों को नया गति मिलेगी। पहले महेशपुर पहुंचने के लिए ग्रामीणों को कोयला रोड से होकर 27 किलोमीटर का जोखिम भरा रास्ता तय करना पड़ता था, जबकि अब 29 किलोमीटर की दूरी तय कर लोग آرام से महेशपुर पहुँच सकेंगे। तारापीठ 70 किमी, मुरारई 28 किमी और राजग्राम 14 किमी की दूरी भी इस नई सड़क के जरिये आसानी से तय की जा सकेगी। नो-एंट्री और शहर क्षेत्र के जाम से बचते हुए अब लोग गांवों के रास्ते सुरक्षित और सहज सफर का आनंद उठा पाएंगे।

Also Read: E-paper 28-11-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर