Search

December 22, 2025 2:46 am

उपासना मरांडी का जनसंपर्क अभियान तेज़, जल-सड़क-स्वास्थ्य सुधार को बताया शीर्ष प्राथमिकता।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के डंगापड़ा गांव में झामुमो केंद्रीय समिति की सदस्य उपासना मरांडी ने सोमवार को जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं। मौके पर जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, गोलक सिंह सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे। उपासना मरांडी ने पेयजल संकट, जर्जर सड़कों और सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान पार्टी की प्राथमिकता है और जल्द ही जल, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ठोस योजना तैयार की जाएगी। ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएँ खुलकर रखीं, जिन पर प्रतिनिधियों ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया। सभा के अंत में क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सभी ने एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बाबू शेख, मैमूर शेख, सफीकुल शेख, जाकिर शेख सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

img 20251208 wa00061752861112431655430
img 20251208 wa00054445803200030723870

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर