अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलू वेड़ा स्थित डीबीएल पचवारा सेंट्रल कोल माइंस की ओर से सोमवार को परियोजना क्षेत्र के आमझरी गांव में सीएसआर योजना के तहत कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कंपनी के लाइजनिंग मैनेजर जे.पी. राय, संजय दास, प्रिंस कुमार, राजेश कर्ण और सीएसआर कर्मी मनोज मोदक ने बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान परगना मुर्मू, सीताराम कोल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। कंबल पाकर बुजुर्गों ने कंपनी की इस पहल की सराहना की और कहा कि ठंड के मौसम में यह सहयोग उनके लिए बड़ी राहत है। वितरण के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। विदित हो कि डीबीएल कंपनी द्वारा पिछले कई दिनों से अपने परियोजना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कंबल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
Also Read: एटीएम गार्ड की चोरी गई बाइक पश्चिम बंगाल से बरामद, सीसीटीवी सुराग पर पुलिस की मिली सफलता।






