राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): सोमवार को घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में जनवितरण दुकानदारों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें लाभुको की ई केवाईसी व राशन वितरण में शिथिलता को लेकर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सन्तोष कुमार ने आठ डीलरों को शोकॉज किया गया। बीएसओ ने बारी बारी से सभी डीलरों की राशन वितरण , ई केवाईसी आदि को लेकर समीक्षा किया। जिसमें 75 प्रतिशत से कम केवाईसी करने वाले डीलर जोबा बाहा एसएचजी , राजबाहा एसएचजी , चानुस टुडू , जेठा टुडू व डीलर कालू पहाड़िया को शोकॉज किया गया। वही बीते नवम्बर माह की एनएफएसए राशन वितरण कम रहने को लेकर डीलर मो. जलालुद्दीन अंसारी व राजबाहा एसएचजी को स्पष्टीकरण पूछा गया। इसके अलावे ग्रीन राशन कार्ड की वितरण में शिथिलता को लेकर जीवनज्योति एसएचजी व नमिता एसएचजी को शोकॉज किया गया। बीएसओ ने सभी डीलरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ई केवाईसी की कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें। इसमे यदि कोई राशनकार्ड धारक सदस्य की मृत्य व अन्यत्र चला गया हो तो इसका कारण सहित सूची जमा करें। इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। राशन वितरण कार्य सम्बन्धित माह के अंतिम तिथि तक पूर्ण करें। कोई भी लाभुक छूट न पाए। उन्होंने कहा कि डीलर चानुस टुडू घाघरजानि की कार्यशैली शुरू से ही खराब रहा है। केवाईसी , राशन वितरण में रुचि नही ले रहा है। जिसे अंतिम चेतावनी दी जा रही है कि कार्यशैली में सुधार लाये। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जो राशनकार्ड को वापस करना चाहता है। उस कार्डधारक को कार्यालय आकर जमा करना होगा।





