पाकुड़: मांझी परगना लहांती वैसी के बैनर तले जिले भर के सैकड़ों ग्राम प्रधानों ने सोमवार को बाजार समिति मैदान में बैठक कर सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। बैठक में सभी प्रखंडों से पहुंचे ग्राम प्रधानों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के अध्यक्ष सनत कुमार सोरेन ने कहा कि जिले में पिछले कई महीनों से ग्राम प्रधानों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों की बहाली भी लंबे समय से लंबित है, जिससे पंचायत स्तर पर कई काम प्रभावित हो रहे हैं।सोरेन ने कहा कि पाकुड़ जिला खनिज क्षेत्र होने के बावजूद विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि “पाकुड़ में खुलेआम पेसा कानून एक्ट का उल्लंघन हो रहा है, जो आदिवासी समाज के अधिकारों पर सीधा हमला है।बैठक के बाद सभी ग्राम प्रधानों का जत्था अपनी मांगों को लेकर डीसी ऑफिस पहुंचा और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की.







