स्नान घाट निर्माण, जर्जर पीएससी रोड और बिजली संकट पर कार्रवाई का आश्वासन
पाकुड़। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने सदर प्रखंड के तारानगर पंचायत अंतर्गत अनूपनगर और कुसमानगर गांवों का दौरा किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनसे मुलाकात कर अपनी महत्वपूर्ण समस्याएँ सामने रखीं।
ग्रामीणों ने मुख्य रूप से स्नान घाट निर्माण, पीएससी रोड की बदहाल स्थिति, अनियमित बिजली आपूर्ति, और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी जैसे मुद्दों पर ध्यान दिलाया। ग्रामीणों ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं की उपेक्षा से उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।
इसी दौरान पारा शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी प्रदेश महासचिव को अपना ज्ञापन सौंपा। तनवीर आलम ने सभी बिंदुओं पर शीघ्र और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। दौरे के दौरान जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल, मुखिया अजमल शेख, लक्ष्मीकांत, नसीम आलम, बुलबुल शेख, फिरोज आलम सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।





