Search

December 29, 2025 8:41 pm

अवैध कोयला परिवहन पर कार्रवाई, पुलिस ने तीन कोयला लदी बाइक की जब्त।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): उपरबन्धा के रास्ते बाइक से अवैध रूप से कोयले का परिचालन थमने का नाम नही ले रहा है। बुधवार को पुलिस ने इस गांव में कोयला लदे तीन बाइक को जब्त किया गया। थाना के एएसआई दिलीप कुमार मण्डल ने छापेमारी कर कोटालपोखर की ओर जा रहे बाइक को पकड़ा। वही सभी चालक बाइक छोड़कर भाग निकला। कोयला लिंक पथ से कोयला बाइक में लोडकर विपतपुर के रास्ते देवपुर होते हुए कोटालपोखर व अन्य जगहों पर ले जाया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार कोयले की ढुलाई अपरान्ह के समय अधिकतर की जाती है। इसको लेकर पुलिस ने पूर्व में भी कई बार कार्रवाई करते हुए कोयला लदे बाइक को पकड़ा था। इसके बावजूद अभी तक इस अवैध कारोबार पर अंकुश नही लग पाया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी हालात में अवैध रूप से कोयले की परिचालन होने नही दी जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर