Search

December 22, 2025 2:57 am

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर लिट्टीपाड़ा में जागरूकता कार्यक्रम।

पीएलवी जयंती कुमारी ने दिए महत्वपूर्ण कानूनी व मानवाधिकार संबंधी संदेश

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तहत अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बुधवार को लिट्टीपाड़ा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश व प्राधिकरण की सचिव रूपा वंदना कीरो के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। पीएलवी जयंती कुमारी की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को मानवाधिकार, सरकारी योजनाओं तथा निःशुल्क कानूनी सहायता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल भाषा में समझाई गईं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, समान अवसर, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सुरक्षा पाने का अधिकार है। किसी भी प्रकार की हिंसा, भेदभाव या उत्पीड़न की स्थिति में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया और उपलब्ध कानूनी मदद की जानकारी भी साझा की गई। जयंती कुमारी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरतमंदों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराता है, जिससे समाज में न्याय और सुरक्षा की भावना को मजबूती मिलती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए और मानवाधिकार से जुड़े सवाल पूछकर सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। अंत में पीएलवी जयंती कुमारी ने सभी को मानवाधिकारों के संरक्षण और सम्मान के लिए जागरूक रहने का आग्रह किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर