Search

December 22, 2025 4:51 am

एटीएम गार्ड की चोरी गई बाइक पश्चिम बंगाल से बरामद, सीसीटीवी सुराग पर पुलिस की मिली सफलता।

एस कुमार

महेशपुर स्टेट बैंक एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड राजकुमार यादव की चोरी की गई बाइक को महेशपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है. उक्त बाइक को पश्चिम बंगाल के पाईकर थाना क्षेत्र के बाइक चोर किरण शेख उर्फ अवतार शेख ने बीते 30 जुलाई को महेशपुर स्टेट बैंक परिसर से हीरो स्प्लेंडर बाइक संख्या- जेएच 16 डी 7725 चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखा था. बाइक चोरी की घटना को लेकर बाइक मालिक महेशपुर एटीएम सिक्योरिटी गार्ड हिरणपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा गांव निवासी राजकुमार यादव ने बीते 02 अगस्त को महेशपुर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ उसकी बाइक चोरी हो जाने के आरोप में कांड संख्या 137/ 25 मामला दर्ज करवाया था. चोरी की घटना का छानबीन महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा ने हर एक बिंदु कर रहे थे. थाना प्रभारी रवि शर्मा की लगातार छानबीन के दौरान थाना प्रभारी ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से बाइक चोरी का छानबीन किया. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के किरण शेख उर्फ अवतार शेख के द्वारा बाइक चोरी किया गया है. वही थाना प्रभारी रवि शर्मा ने बताया कि बाइक चोर पूर्व से ही पश्चिम बंगाल के रघुनाथगंज थाना कांड संख्या- 1056/25 में न्यायिक हिरासत में बहरमपुर जेल में बंद है. जिसके बाद थाना प्रभारी ने कोर्ट के माध्यम से आरोपी को रिमांड पर लिया. जहां रिमांड पर लिए गए आरोपी ने अपना अपराध को स्वीकारते हुए आरोपी के घर गोपालपुर गांव में छुपाए गए बाइक को बरामद की गयी. उधर चोरी की गई बाइक को बरामद करने पर लोग महेशपुर पुलिस की सराहना कर रहे हैं.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर