इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत एक-दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के कम पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव और जेआरएस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, पाकुड़ के केंद्र प्रबंधक राहुल कुमार मिश्रा ने योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी पहल के तहत आंगनवाड़ी सेविका और जलसहियाओं को भी सुदूर क्षेत्रों तक योजना की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। डॉ. यादव ने कहा कि योजना के तहत 8वीं पास युवतियों और 10वीं पास युवकों का चयन कर विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है, जिनमें स्विंग मशीन ऑपरेटर, फिटर फैब्रिकेशन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर और सोलर पीवी इंस्टॉलर जैसे कोर्स शामिल हैं। सभी प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क हैं और चयनित अभ्यर्थियों को यात्रा भत्ता एवं रोजगार प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रशिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका और जल सहिया शामिल हुए। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि यह पहल स्थानीय युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।





