Search

December 24, 2025 3:12 am

चांदपुर चेक पोस्ट पर बन रहा ऑटो-टोटो स्टैंड, अधिकारियों ने लिया जायजा।

14 दिसंबर से पहले पूरी होंगी सभी बुनियादी सुविधाएं।

पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र,चांदपुर चेक पोस्ट स्थित प्रस्तावित ऑटो-टोटो स्टैंड के निर्माण कार्य और साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। अधिकारियों ने मौके पर चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चांदपुर पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि स्टैंड से संबंधित सभी बुनियादी सुविधाएं 14 दिसंबर 2025 से पूर्व हर हाल में पूर्ण की जाएं। साथ ही चेक पोस्ट एवं स्टैंड क्षेत्र में किए गए सभी तरह के अतिक्रमण को तत्काल हटाने का आदेश दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि स्टैंड क्षेत्र में खड़े भारी वाहनों व अवैध पार्किंग को तुरंत हटाया जाए, ताकि यातायात और दैनिक संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए। अधिकारियों ने साफ तौर पर संकेत दिया कि तय समयसीमा में काम पूरा नहीं होने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है।

img 20251211 wa00061840569412423433203

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर