Search

December 22, 2025 8:21 am

बीडीओ ने किया प्लस टू विद्यालय का निरीक्षण।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बीडीओ टुडू दिलीप ने गुरुवार को हाथकाठी स्थित मॉडल प्लस टू विद्यालय का निरीक्षण किया। बीडीओ ने प्रधानाध्यापक मो.सरफराज नाजरी से विद्यालय से सम्बंधित आवश्यक जानकारी लिया। जहां बच्चो की प्रार्थना स्थल का बीडीओ ने जाजया लिया। जिसको लेकर प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रतिदिन काफी संख्या में बच्चे प्रार्थना में शामिल होते है। स्थल ऊबड़खाबड़ रहने से काफी दिक्कतें होती है। इसको लेकर बीडीओ ने उक्त स्थल में पैभर ब्लॉक निर्माण को लेकर स्थल की मापी कराई गई। बीडीओ ने विद्यालय में पेयजल व्यवस्था को लेकर भी अवलोकन किया। जहां पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध पाया गया। इसके अलावे बीडीओ ने विद्यालय के कक्ष , चाहरदीवारी आदि का भी अवलोकन किया। बीडीओ ने बताया कि विद्यालय में पैभर ब्लॉक निर्माण को लेकर जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसको लेकर स्थल की मापी कराई गई। जिससे कि विद्यालय स्वच्छ रह सके। इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर