Search

December 22, 2025 1:13 am

सड़क बनी पर पुलिया गायब… बादलपुर के ग्रामीण बोले– विकास का आधा सच यह है।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। जामजोड़ी पंचायत के बादलपुर गांव के ग्रामीणों की बरसों पुरानी उम्मीदें अधूरी रह गईं। आरईओ विभाग ने गांव तक सड़क तो बना दी, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण हिस्से पर पुलिया का निर्माण नहीं किया गया। इससे ग्रामीणों की खुशी कुछ ही दिनों में नाराज़गी में बदल गई। ग्रामीणों का साफ कहना है कि बरसात में इस हिस्से में पानी भर जाता है और रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है। न बच्चे स्कूल जा पाते हैं, न मरीजों को अस्पताल ले जाना संभव होता है। जरूरी कामकाज भी ठप पड़ जाता है। ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा— “जब पुल ही नहीं बना, तो सड़क का क्या फायदा?”
लोगों का आरोप है कि विभाग ने सड़क तो बनाई, लेकिन सबसे जरूरत वाले पॉइंट को नजरअंदाज कर दिया, जिससे पूरी योजना अधूरी साबित हो रही है। अब ग्रामीण जिला प्रशासन और विभाग से तुरंत पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं। साथ ही चेतावनी भी दी है कि समस्या जल्द नहीं सुलझी तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस संबंध में आरईओ विभाग के कनीय अभियंता जय किशन कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है, लेकिन सड़क के साथ पुलिया का एस्टीमेट शामिल नहीं था। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे की जानकारी वरीय अधिकारियों को देंगे। ग्रामीणों की मांग स्पष्ट— सड़क तभी कारगर जब पुलिया बने… वरना काम आधा-अधूरा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर