Search

December 22, 2025 12:39 am

‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ अभियान की बड़ी सफलता, 92.74% आवेदनों का त्वरित निस्तारण।

पाकुड़ प्रशासन ने ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार 2025’ अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में प्राप्त 32,108 में से 29,777 आवेदनों का त्वरित निपटारा किया। 92.74% की यह निस्तारण दर जिला प्रशासन की कार्यकुशलता और सेवा-संवेदनशीलता की बड़ी मिसाल पेश करती है। अभियान के दौरान विभिन्न सेवाओं में उच्च निस्तारण दर दर्ज की गई। विकलांग पेंशन के 61 में 61, विधवा पेंशन 109 में से 108, आय प्रमाण पत्र 1891 में से 1862, जाति प्रमाण पत्र 2394 में से 2342, वृद्धा पेंशन 2453 में से 2380 और स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 2122 में से 2085 आवेदनों का निपटारा किया गया। अन्य कल्याणकारी योजनाओं में प्राप्त 19,436 में से 18,229, जन्म प्रमाण पत्र में 645 में से 538 तथा मृत्यु प्रमाण पत्र में 626 में से 533 आवेदनों का निस्तारण हुआ। राज्य सेवा गारंटी अधिनियम से जुड़ी सेवाओं में 273 में से 269 आवेदनों पर कार्रवाई की गई। नया राशन कार्ड के 2063 आवेदनों में से 1365 का निपटारा संभव हुआ, जबकि दाखिल–खारिज के 32 मामलों में चार का निष्पादन किया गया है। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को सरकारी सेवाएँ सरल, पारदर्शी और समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि लंबित आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई के लिए सभी प्रखंडों और विभागों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि निस्तारण दर को सौ प्रतिशत तक पहुँचाया जा सके।
उपायुक्त ने पूरे प्रशासनिक तंत्र के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि टीम वर्क और जनसेवा की भावना ने इस उपलब्धि को संभव बनाया है।

Also Read: E-paper 19-11-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर