पाकुड़। एसबीआई आरसेटी, पाकुड़ में शनिवार को बागबानी प्रशिक्षण सह उद्यम आधार पंजीकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित आरसेटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रमाकांत चतुर्वेदी और आरसेटी के वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन मौजूद रहे।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूत कदम हैं। इससे न सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, बल्कि स्वरोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि एसबीआई आरसेटी द्वारा संचालित असिस्टेंट बुककीपर, महिला गारमेंट्स और जुट उद्यमी जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के युवाओं और महिलाओं को कौशल आधारित रोजगार के लिए तैयार कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण ले रहीं महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और प्रशिक्षण से मिली जानकारी को व्यवहार में लाकर स्वरोजगार शुरू करने का संकल्प लिया। आरसेटी के वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य और अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस मौके पर आरसेटी के संकाय वापी दास, जिला उद्योग केंद्र के प्रवीण होरो सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी भी उपस्थित रहे।






