एस कुमार
महेशपुर गायबथान गांव में मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर वादी सुरेश हांसदा ने महेशपुर थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. थाने में दिए गए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 10 दिसंबर शाम 6:30 बजे अपनी पत्नी को लाने के लिए अपने ससुराल सिमलढाल गया हुआ था. ससुराल में कुछ देर बैठने के बाद बात कर ही रहे थे. उसी समय अचानक पीछे से आकर गांव के ही सकल मुर्मू ने जान मारने की नीयत से वादी के माथे पर लाठी से मार दिया. जिससे सिर फट गया और काफी खून गिरा जिससे वादी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसके बाद सकल मुर्मू भाग गया. वादी के साथ अजीत सोरेन था. जहां अजित सोरेन ने सकल मुर्मू को पकड़ने का प्रयास किया, तब तक भाग चुका था. तब वादी को वहां से अजीत सोरेन उठाकर पास के गांव बरमसिया लाकर प्राथमिक उपचार कराया. वादी दिव्यांग व्यक्ति है, उसे धमकी दिया कि जब अकेले पाएंगे तो तुमको जान से मार देंगे. उधर महेशपुर थाने में दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर महेशपुर थाना कांड संख्या 182/ 25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई है.





