Search

December 22, 2025 3:05 am

बीच बाजार टूटा हाई वोल्टेज तार, बाल-बाल बचे लोग।

पाकुड़िया साप्ताहिक हाट में शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हाट के बीचों-बीच 440 वोल्ट का हाई वोल्टेज बिजली तार अचानक टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। तार गिरते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई और जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि तार टूटकर गिरते समय बिजली आपूर्ति स्वतः बंद हो गई। यदि उस समय बिजली चालू रहती, तो कोई भी बड़ी और अप्रत्याशित घटना घट सकती थी। मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मी ने तुरंत सब-स्टेशन को सूचना देकर बिजली कटवाई। इस घटना के दौरान मसाला विक्रेता, फल व सब्जी विक्रेता, बक्शा विक्रेता, मिठाई दुकानदार सहित बड़ी संख्या में खरीदारी करने आए लोग बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकुड़िया के भीड़भाड़ वाले बाजार में इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी इसी स्थान पर हाई वोल्टेज तार टूटकर गिर चुका है। जानकारी के अनुसार बाजार में लगे बिजली के तार वर्षों पुराने और जर्जर हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुराने तारों को हटाकर नया कवर वायर लगाया जाए तथा सुरक्षा के लिए तारों के नीचे सेफ्टी जाली भी लगाई जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मियों ने टूटे हुए जर्जर तार को जोड़कर बिजली व्यवस्था बहाल कर दी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर