एस कुमार
महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर नगर इकाई की बैठक नगर मंत्री रोहित यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई. बैठक में आगामी प्रांतीय अधिवेशन गढ़वा में नगर इकाई की सहभागिता को लेकर चर्चा की गई. बैठक में एबीवीपी के प्रांतीय अधिवेशन के उद्देश्य, कार्यक्रमों एवं महत्व के बारे में कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा करते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता को लेकर रणनीति तैयार की गयी.
साथ ही संगठनात्मक गतिविधियों को सशक्त बनाने पर भी चर्चा की गई. मौके पर राहुल मिश्रा, जीत साहा, रोहित यादव, पीयूष चौबे, परेश घोष, जॉन हेंब्रम, सागर कुमार, मनदीप कुमार, देव दास, स्टालिश सोरेन, मुकेश कुमार, राकेश मरांडी, राजेश मुर्मू, अदरणीश हेंब्रम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.





