हिरणपुर (पाकुड़): समाजसेवी लुत्फुल के सौजन्य से रविवार को सितपहाडी में हजारों गरीब लोगों के बीच कम्बल व खाद्यान्न का वितरण किया गया। वितरण कार्य समाजसेवी के हाथों किया गया। इसमे मंझलाडीह पंचायत के सभी गांवो के महिला पुरुष उपस्थित थे । जो कम्बल व खाद्यान्न लेने के लिए घण्टो से जमे हुए थे। वितरण कार्य मे काफी विलम्ब होने के कारण कुछ देरतक तक अफरातफरी की माहौल रहा। जहां समाजसेवी व अन्य लोगो द्वारा सभी को शांत कराया गया ।इसके बाद उपस्थित लोगों के बीच वितरण कार्य को पूरा किया गया। समाजसेवी ने बताया कि वर्षो से क्षेत्र के लोगो को कम्बल के साथ साथ सामान्य रूप से खाद्यान्न भी दी जाती रही है। इस ठंड में गरीबो के लिए कम्बल काफी लाभप्रद होगा। आज भी शिविर आयोजित कर लोगो के बीच वितरण कार्य को किया गया। बहरहाल समाजसेवी के द्वारा चाहे कोरोना के समय हो या अन्य मौके पर गरीब लोगों के लिए सहयोग की हाथ बढ़ाया है।





