Search

December 22, 2025 9:55 am

उपायुक्त ने सदर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,दिए कई दिशा निर्देश।

पाकुड़ जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व पारदर्शी बनाने की दिशा में उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को सदर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, पाकुड़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दो सप्ताह पूर्व दिए गए निर्देशों के अनुपालन की गहन समीक्षा करते हुए कार्यालय की कार्यप्रणाली को परखा। उपायुक्त ने पंजियों के संधारण, स्टॉक रजिस्टर, अभिलेखों के अद्यतन, कार्य आवंटन एवं दैनिक प्रशासनिक कार्यों की बारीकी से जांच की। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि आम नागरिकों के कार्यों के निष्पादन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। निरीक्षण के क्रम में सरकार की प्रमुख एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ समयबद्ध, पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से आम लोगों तक पहुंचे। इसके अलावा “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को आवेदनों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के निर्देश दिए।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि प्रखंड एवं अंचल प्रशासन व्यवस्था की रीढ़ है, जिसे और अधिक मजबूत, जवाबदेह व पारदर्शी बनाना प्राथमिकता है। आम नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए ऐसे निरीक्षण और समीक्षा लगातार जारी रहेंगे। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, अंचलाधिकारी अरबिंद कुमार बेदिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर