Search

December 30, 2025 12:38 am

उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा की अनूठी पहल, स्टार ऑफ द डे’ से अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास को मिल रहा नया आयाम।

डांगापाड़ा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय ने विद्यार्थियों में अनुशासन, नियमित उपस्थिति और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल शुरू की है। विद्यालय द्वारा प्रतिदिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ‘स्टार ऑफ द डे’ के रूप में सम्मानित किया जा रहा है, जिससे बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास लगातार बढ़ रहा है। इस पहल के तहत कक्षा 9 एवं 10 से प्रतिदिन एक-एक विद्यार्थी का चयन किया जाता है। इसके अलावा अनुशासन, नियमित उपस्थिति, बेहतर आचरण अथवा किसी विशेष उपलब्धि के लिए विशेष रूप से भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है। चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं प्रेरणादायी मानकों पर आधारित है। कार्यक्रम की खास बात यह है कि सभी पुरस्कार विद्यालय के शिक्षक स्वयं अपने हाथों से तैयार कर रहे हैं। आइसक्रीम स्टिक, चार्ट पेपर और अन्य सरल सामग्री से कम लागत में आकर्षक ‘स्टार’ बनाए जा रहे हैं, जिनमें रचनात्मकता और नवाचार की झलक साफ दिखाई देती है। इससे संसाधनों का बेहतर उपयोग तो हो ही रहा है, साथ ही विद्यार्थियों को सृजनात्मक सोच की भी प्रेरणा मिल रही है। पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठते हैं। बच्चों में हर दिन बेहतर करने की भावना विकसित हो रही है और विद्यालय का वातावरण सकारात्मक व अनुशासित बनता जा रहा है। यह पहल छात्रों में जिम्मेदारी, आत्मविश्वास और सीखने के प्रति रुचि को मजबूत कर रही है।

img 20251215 wa00258468141297439929451

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर