पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ (पीडीसीए) की ओर से आयोजित T20 सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 14 दिसंबर 2025 को संघ के सचिव प्रणय तिवारी ने किया। उद्घाटन मुकाबला राइजिंग क्लब और चेंगड़ांगा क्लब के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर राइजिंग क्लब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 198 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। राइजिंग क्लब की ओर से यश रंजन ने शानदार 77 रनों की पारी खेली, जबकि मुकेश कुमार ने गेंदबाजी में 4 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेंगड़ांगा क्लब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। इस तरह राइजिंग क्लब ने मुकाबला 33 रन से अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पीडीसीए सचिव प्रणय तिवारी, कोषाध्यक्ष गणपत सिंह, लेखाकार रणवीर सिंह, संयुक्त सचिव सोना दास, गौरव चौधरी, पिंकू मंडल तथा जेएससीए लाइफ टाइम मेंबर वीरेंद्र कुमार पाठक उपस्थित रहे। जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट 28 दिसंबर 2025 को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगा।







