Search

December 22, 2025 4:17 am

रफ्तार घटाइए, सुरक्षा बढ़ाइए, CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स पाकुड़ में रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान।

राजकुमार भगत

सड़क हादसों पर लगाम लगाने और विद्यार्थियों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ मिथिलेश कुमार चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी विद्यालयों में साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पाकुड़ थाना क्षेत्र स्थित CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, पाकुड़ में विशेष रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक नियमों की सरल और स्पष्ट जानकारी दी गई। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन परिचालन न करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने, सड़क संकेतों का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही हिट एंड रन कानून, गुड समेरिटन कानून तथा सड़क दुर्घटना में सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा योजनाओं की जानकारी भी दी गई, ताकि जरूरत के समय लोग बिना भय के घायल की मदद कर सकें। जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय की 70 से 80 छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। अंत में सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित कर दैनिक जीवन में नियमों का पालन करने की अपील की गई।
इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर