प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। थाना क्षेत्र अंतर्गत चीतलों फॉर्म के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर (संख्या WB 93B 9272) की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के धनजोड़ी गांव निवासी शमीम अंसारी (उम्र लगभग 55 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शमीम अंसारी अपनी बाइक (संख्या JH 04N 8204) से डंगापाड़ा स्थित अपनी बेटी के घर गए थे। वहां से लौटते समय चीतलों फॉर्म के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस की सहायता से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति चिंताजनक बताई है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर व बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।







