पाकुड़। उप विकास आयुक्त श्री महेश कुमार संथालिया ने नगर परिषद प्रशासक श्री अमरेन्द्र कुमार चौधरी के साथ रविन्द्र भवन स्थित आदिवासी बालिका कल्याण छात्रावास, पाकुड़ का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के सहायक अभियंता श्री पीयूष शंकर सहित सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल शाखा के कनीय अभियंता तथा संबंधित सुपरवाइजर उपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने छात्रावास में उपलब्ध शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान पाई गई कमियों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने नगर परिषद की टीम को शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त ने कहा कि छात्रावास में रह रही बालिकाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त, सुदृढ़ एवं पूर्णतः कार्यशील करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कार्यों की नियमित निगरानी और समयबद्ध पूर्णता पर भी विशेष जोर दिया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि छात्रावास की व्यवस्थाओं में सुधार प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि छात्राओं को सुरक्षित और बेहतर आवासीय सुविधा मिल सके।





