Search

December 22, 2025 8:41 am

पॉलिटेक्निक कॉलेज में अग्निशमन विभाग की मॉक ड्रिल, छात्रों-शिक्षकों को दिया गया फायर सेफ्टी प्रशिक्षण।

पाकुड़ जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मंगलवार को अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के छात्रों एवं शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में बचाव, सुरक्षा उपायों और आपातकालीन सतर्कता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मॉक ड्रिल के तहत अग्निशमन कर्मियों ने फायर सेफ्टी उपकरणों के सही उपयोग, आपात स्थिति में सुरक्षित निकासी के मार्गों की जानकारी तथा प्राथमिक बचाव तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को आपदा की स्थिति में घबराहट से बचते हुए सुरक्षित एवं सजग रहने के लिए तैयार करना था। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि आग जैसी आपात स्थितियों में जान-माल की सुरक्षा के लिए जागरूकता और नियमित प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। समय रहते सही कदम उठाकर बड़े हादसों को टाला जा सकता है। कॉलेज प्रशासन ने अग्निशमन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों और शिक्षकों में सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी और आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित करने में सहायक होते हैं।

img 20251218 wa00115647276140425312747
img 20251218 wa0013388003304676761078

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर