भाजपा नेत्री मंजूलता भी हुई शामिल।
ग्रामीणों का मिल रहा है व्यापक वह समर्थन।
अनशन स्थल पर समर्थन में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण।
पांकी/पलामू।
पांकी के मुख्य मार्गों कर्पूरी चौक से शहीद भगत सिंह चौक,शहीद भगत सिंह चौक से अंबेडकर चौक पथ में हो रहे जाम की समस्या एवं अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को शहीद भगत सिंह चौक के समीप आमरण अनशन की शुरुआत की गई। अनशन में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
अनशन से पूर्व अनशनकारियों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात शांतिपूर्ण तरीके से अनशन स्थल पर पहुंचकर आंदोलन की शुरुआत की गई।
अनशन में मुख्य रूप से समाज सेवी कुमार अविनाश उर्फ़ प्रिंस सिंह, भाजपा नेत्री मंजुलता दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, चंद्रशेखर सिंह, विंध्याचल महतो, अजय सिंह, श्याम नंदन ओझा, प्रवीण कुमार चौहान, विजय सिंह, प्रमोद सिंह, वृक्ष मिस्त्री, रेणु देवी, सुशीला देवी, निशा पांडे, अरुण कुमार सिंह, गोपाल सिंह, दिलीप ठाकुर, दीपू कुमारी, रीता चौहान, विनय सिंह पिंटू, नारों सिंह, सीता कुंवर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पांकी मुख्य सड़क पर रोज़ लगने वाले जाम से आम नागरिकों, विद्यार्थियों, मरीजों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
वक्ताओं ने प्रशासन से स्थायी बस पड़ाव की व्यवस्था, अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और सड़क किनारे अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की मांग को दोहराया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता, तब तक उनका शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा।
अनशन स्थल पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से निगरानी की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस आंदोलन को लेकर व्यापक समर्थन देखा जा रहा है।







