Search

December 26, 2025 4:28 am

डीएवी स्कूल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन, छात्रों ने दिखाया हुनर।

राजकुमार भगत

पाकुड़। डीएवी पब्लिक स्कूल, पाकुड़ के प्रांगण में शुक्रवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का भव्य, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तथा डीएवी स्कूल के प्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि युवा महोत्सव युवाओं की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सहभागिता को मजबूत करता है। ऐसे आयोजन युवाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। महोत्सव के दौरान कविता लेखन, भाषण, चित्रकला, सामूहिक लोक नृत्य एवं सामूहिक लोकगीत जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कविता लेखन प्रतियोगिता में स्वास्तिका रानी (पाकुड़ बीएड कॉलेज) ने प्रथम, अंकिता सरकार (पाकुड़ राज +2 विद्यालय) ने द्वितीय तथा शंकर सरकार श्रावस्ती (शिशु विद्या मंदिर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बम्भोला उपाध्याय प्रथम, मनीषा सरकार द्वितीय और सुदीप रविदास तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में तान्या सिंह (डीएवी स्कूल) ने प्रथम, निशा कुमारी (केकेएम कॉलेज) ने द्वितीय तथा सबनम खातून (पीएम श्री विद्यालय हरिणडांगा) ने तृतीय स्थान हासिल किया। सामूहिक लोक नृत्य में केजीबीभी पाकुड़ प्रथम, डीएवी स्कूल द्वितीय और नित्या जमली स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। वहीं सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल पाकुड़ ने प्रथम, केजीबीभी महेशपुर ने द्वितीय तथा केजीबीभी अमड़ापाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में निर्णायक मंडली के रूप में संगीत शिक्षक देवराज, कला शिक्षक सुरोजीत, रुमा सिंह, पापीया, संजय यादव, पी.के. आचार्य एवं धर्मेंद्र देव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच संचालन पी.के. आचार्य ने किया। समापन अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती एवं जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ जिला खेल समन्वयक विवेक रजक, मनीष कुमार, जगबंधु दास एवं अंकित राय का सराहनीय सहयोग रहा।

img 20251219 wa00206128852101981793155

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर