Search

December 29, 2025 7:54 pm

आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के तहत पाकुड़ में जिला स्तरीय विशेष शिविर।

पाकुड़। वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के निर्देश पर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और आईआरडीए के समन्वय से जिले में “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत अनक्लेम्ड डिपॉजिट से संबंधित जागरूकता और निस्तारण के उद्देश्य से शुक्रवार को पुराना ब्लॉक परिसर में जिला स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन आईटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का और अपर समाहर्ता जेम्स सुरिन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार और सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव भी उपस्थित रहे। मंच संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने किया। एसबीआई के आरएम पवन कुमार ने बताया कि बैंक अब तक लावारिस जमा के लाभार्थियों को लगभग 2.5 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वर्षों से निष्क्रिय पड़े खातों की पहचान कर वास्तविक हकदारों तक उनकी राशि पहुंचाना है। शिविर में जिले के विभिन्न बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। लोगों को अपने बैंकों और बीमा कंपनियों में पड़े निष्क्रिय या अनुपयोगी खातों, सावधि जमा, पीपीएफ, बीमा, म्यूचुअल फंड सहित अन्य जमा योजनाओं की स्थिति की जानकारी दी गई। साथ ही इन खातों से जुड़ी लावारिस धनराशि प्राप्त करने की प्रक्रिया और आवश्यक प्रावधानों से भी अवगत कराया गया।
अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 10 वर्ष या उससे अधिक अवधि से निष्क्रिय पड़े 21,422 बैंक खातों में लगभग 9.30 करोड़ रुपये जमा हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने पुराने खातों, जमा योजनाओं या दिवंगत परिजनों के खातों से संबंधित दस्तावेजों के साथ बैंकों से संपर्क करें और योजना का लाभ उठाएं।

img 20251219 wa00305644749222042858606
img 20251219 wa00296874990347621878535

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर