Search

December 21, 2025 9:09 pm

पुलिस केंद्र पाकुड़ में फ्रेंडली क्रिकेट मैच, एसडीपीओ पाकुड़ टीम ने दर्ज की शानदार जीत।

पुलिस केंद्र पाकुड़ स्थित शहीद अमरजीत बलिहार स्टेडियम में रविवार को SDPO पाकुड़ एवं SDPO महेशपुर टीम के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्देश्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बीच आपसी सौहार्द, टीम भावना और खेल भावना को बढ़ावा देना रहा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए SDPO महेशपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 61 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी SDPO पाकुड़ की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र छठे ओवर में 62 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच के समापन पर पुलिस अधीक्षक पाकुड़ ने दोनों टीमों को कप प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लेने से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है, साथ ही कार्य क्षमता और टीमवर्क भी मजबूत होता है। कार्यक्रम के दौरान खेल भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे का सुंदर उदाहरण देखने को मिला, जिससे पूरे पुलिस परिवार में उत्साह का माहौल बना रहा।

img 20251221 wa00071399969980572199113

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर