राहुल दास
हिरणपुर(पाकुड़): शैक्षणिक भृमण को लेकर रविवार को डांगापाड़ा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चे गोड्डा जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी क्षेत्र के लिए रवाना हुए। इस कार्यक्रम को लेकर कक्षा नो व 10 के 140 बच्चे शामिल हुए। सभी बच्चो को दो बस में चढ़ाकर ले जाया गया। जिसमे अन्य शिक्षको सहित माता समिति के संयोजिका व रसोइयाओ को भी ले जाया गया है। जो बच्चो के लिए क्षेत्र में भोजन की व्यवस्था करेंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार भगत ने बताया कि यह शैक्षणिक भृमण सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड अंतर्गत दामाकोल गांव तक कि है। जहां स्थित वाटर फॉल में बच्चो को भृमण कराया जाएगा। बच्चे इस प्राकृतिक दृश्य व झरने
से रूबरू होंगे। इसके अलावे बच्चे पहाड़ो में भी भृमण करेंगे।





