पाकुड़। ड्यूटी में लापरवाही और गश्ती के दौरान सोते पाए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कड़ा रुख अपनाते हुए छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एसडीपीओ द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के बाद की गई है।
निलंबित पुलिसकर्मियों में शिव शीतला मंदिर टीओपी में पदस्थापित सहायक पुलिस अवर निरीक्षक एवं टीओपी प्रभारी मुद्रिका प्रसाद और हवलदार वीर बहादुर साह शामिल हैं। वहीं नगर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक विपिन कुमार, हवलदार सुखदेव मंडल, कांस्टेबल तारिणी महतो और कांस्टेबल निसार अहमद को भी निलंबित किया गया है। बताया गया कि 17 दिसंबर की देर रात पाकुड़ एसडीपीओ दयानंद आजाद औचक गश्ती एवं निरीक्षण पर थे। इस दौरान पियादापुर क्षेत्र में गश्ती दल के कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही बरतते पाए गए। निरीक्षण में एक पुलिस अवर निरीक्षक आग तापते मिले, एक जवान गश्ती वाहन में सोया हुआ पाया गया, जबकि दो जवान अवैध वसूली में संलिप्त पाए गए। वहीं शिव शीतला मंदिर स्थित टीओपी में प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान निद्रालाभ लेते पाए गए। मामले की लिखित रिपोर्ट एसडीपीओ द्वारा पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई। सत्यापन के बाद आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कार्य में शिथिलता और अवैध वसूली को गंभीर मानते हुए सभी छह पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।





