Search

December 21, 2025 11:01 pm

ठंड से राहत की पहल, चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था।

पाकुड़: जिले में बढ़ती ठंड और ठिठुरन को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम लोगों को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र समेत सभी प्रखंडों के प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों और नगर परिषद के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अलाव नियमित और तय समय पर जलते रहें, ताकि जरूरतमंदों को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही सड़क किनारे और खुले स्थानों पर रहने वाले असहाय लोगों की पहचान कर उन्हें आश्रय गृहों में पहुंचाने तथा आवश्यकता अनुसार कंबल वितरण सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। उपायुक्त मनीष कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और बच्चों, बुजुर्गों व कमजोर वर्ग का विशेष ध्यान रखें। ठंड से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर