पाकुड़। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में रविवार को मंडलकारा पाकुड़ में जेल अदालत सह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेष नाथ सिंह के निर्देश पर आयोजित हुआ, जिसमें अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी उपस्थित रहे। जेल अदालत के दौरान अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी ने बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पात्र बंदी प्राधिकार के जरिए मुफ्त कानूनी लाभ और निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में बंदियों के हित से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सरल शब्दों में चर्चा की गई। साथ ही आयोजित मेडिकल कैंप में बंदियों की स्वास्थ्य जांच की गई। मेडिकल टीम ने बीपी, शुगर सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण कर बंदियों को परामर्श दिया। मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, जेल प्रशासन के अधिकारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख, संजीव कुमार मंडल, अज़फर हुसैन विश्वास, न्यायालय कर्मी तथा मेडिकल टीम के सदस्य उपस्थित रहे।








