Search

December 22, 2025 6:39 pm

डी ए वी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने मनाया गणित दिवस

राजकुमार भगत

राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर डी ए वी पब्लिक स्कूल पाकुड़ में प्रति वर्ष मनाए जाने वाले गणित सप्ताह की कड़ी के रूप में सोमवार को गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पुष्पार्चन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को गणित दिवस की शुभकामनाएं दी एवं बताया कि लोगों को गणित की महत्ता बताना और उसके प्रति जागरूक करना ही इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर विद्यालय के गणित विभाग के तत्वाधान में कक्षा पंचम से सप्तम वर्ग के बच्चों के लिए हाउस वाइस गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्ग एल के जी एवं यू के जी के बच्चों ने गणित विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया एवं पुरस्कार अर्जित किया।
इस विशेष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती जयश्री द्विवेदी उपस्थित रहीं। अपने आशीर्वचन में उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों को बताई कि अपने जीवन में आप लोग ऐसा कार्य करें ताकि आपके माता पिता आपके नामों से जाना जाएं। जब लोग आपके माता पिता को आपके नाम से जानते हैं तो यह दर्शाता है कि आप अपने माता पिता के लिए गर्व का स्रोत हैं। उन्होंने बच्चों को आगे बताई कि माता पिता बच्चों के लिए बहुत त्याग करते हैं और जब बच्चे सफल होते हैं तो यह उनके बलिदान का फल है।

img 20251222 wa00113990584256742271599
img 20251222 wa00123951691960727007106

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर