पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर जिले भर के सरकारी विद्यालयों में छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को पाकुड़ अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने पाकुड़ सदर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। अंचलाधिकारी ने विशेष रूप से लैब, ऑडिटोरियम, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जांच की और जिन विद्यालयों में इन सुविधाओं की कमी पाई गई, उन्हें चिन्हित किया गया।
अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी चिन्हित विद्यालयों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर डीसी कार्यालय को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक सुधार कार्य कराए जाएंगे, ताकि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके। प्रशासन का उद्देश्य है कि सरकारी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कर शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाए।








