पाकुड़ के परिसदन भवन में झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति दशरथ गागराई की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में बने सरकारी भवनों और आवासों की वर्तमान स्थिति, मरम्मत और नए निर्माण की जरूरतों पर विस्तार से चर्चा हुई।
समीक्षा के दौरान भवन निर्माण, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, स्वास्थ्य, नियोजन और जिला ग्रामीण विकास शाखा समेत कई विभागों के तहत बने भवनों की स्थिति की जानकारी ली गई। भवनों में पेयजल, शौचालय, स्वच्छता, सौर ऊर्जा से बिजली, अग्नि सुरक्षा और तड़ित चालक जैसे जरूरी सुरक्षा मानकों के अनुपालन पर विशेष जोर दिया गया। सभापति दशरथ गागराई ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विकास योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए, ताकि सरकारी भवनों का सही उपयोग हो सके और आम लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें।
बैठक में उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला खनन पदाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।





