दुकानदारों द्वारा भी की गई है अतिक्रमण
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): हिरणपुर बाजार स्थित मुख्य सड़क में आये दिन हो रहे सड़क जाम को लेकर पुलिस काफी गम्भीर है। इसको लेकर सोमवार को पुलिस ने माइकिंग कर सभी दो व चार पहिये वाहनों को सड़क से हटाकर निकट के दामिन डाक बंगला परिसर में खड़ी करने का सख्त निर्देश दिया। एएसआई सनातन मांझी , किशोर कुमार टुडू आदि द्वारा बाजार के मुख्य सड़क में खड़े किए ई रिक्शा सहित बाइक व अन्य वाहनों को हटाया। साथ ही कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि सड़क में वाहनों को खड़े किए जाने पर त्वरित कार्रवाई होगी। बताते चले कि सड़क में वाहनों को खड़ी कर दिए जाने से निरन्तर जाम की स्थिति बन रही है। इसमे ई रिक्शा की मनमानी तो चरम पर है। जो झुंड के झुंड वाहनों को सड़क में ही लगा दिया जाता है। इसको लेकर पूर्व में भी पुलिस ने कई बार कार्रवाई किया गया था , पर इसमे किसी प्रकार का सुधार नही हो पाया। उधर मुख्य सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा की गई अतिक्रमण से सड़क की चौड़ाई काफी संकीर्ण सा हो गया है। जबकि इसी वर्ष लिट्टीपाड़ा अंचल प्रशासन के द्वारा वृहत रूप से कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया गया था , पर बीते कुछ माह से स्थिति पूर्व की भांति जस की तस बन गई है। अंचल प्रशासन को इस प्रति सख्ती बरतने की आवश्यकता है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सड़क जाम से निपटने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।





