2 दिन में कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों को अल्टीमेटम।
एस कुमार
महेशपुर कानिझाडा पंचायत के मौजा 288 व दाग नंबर- 11 चापतुरा गांव में गोचर भूमि को कब्जा करने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने बीते वर्ष 2024 को महेशपुर अंचल के अधिकारियों को लिखित शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। जिसको लेकर सोमवार दो बजे करीब पाकुड़ जिला परिषद सदस्य बैद्यनाथ कोड़ा, हासीबुल शेख, सफाटूल शेख सहित अन्य व्यक्तियों ने महेशपुर सीओ कार्यालय पहुंचकर उनसे मौजा 288 में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में जानकारी ली। वहीं जिला परिषद सदस्य बैद्यनाथ कोड़ा, सफाटुल शेख, हासिबुल शेख सहित अन्य ने कहा कि बीते वर्ष 2024 को दिए गए शिकायत के बाद महेशपुर अंचल के अमीन के द्वारा कब्जा किये गए जगहों का जांच कर रिपोर्ट तैयार की गई। इसके बाद अंचल के अधिकारीयों के सुस्त रवय्ये से और भी जमीन को कब्जा कर ली गई है। उक्त आवेदन में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है बताया कि उक्त शिकायत पाकुड़ उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता को आवेदन की प्रतिलिपि दी गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में महेशपुर सिओ संजय कुमार सिन्हा ने आश्वासन देते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर नोटिस की जाएगी और स्थलीय जांच की जाएगी।








