इकबाल हुसैन
महेशपुर। प्रखंड अंतर्गत नायरा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को ‘निशा कंसल्टेंट’ का विधिवत उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। निशा कंसल्टेंट का संचालन तस्लीम अंसारी द्वारा किया जा रहा है, जो झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता हकीम अंसारी के पुत्र हैं। यह कंसल्टेंसी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ पाकुड़ से अधिगृहित होकर संचालित की जा रही है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपासना मरांडी ने कहा कि यह संस्थान क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीकी सुविधा केंद्र के रूप में काम करेगा। उन्होंने बताया कि यहां हाउसिंग प्लान, आर्किटेक्चरल डिजाइन, स्ट्रक्चरल डिजाइन और इंटीरियर डिजाइन से जुड़े कार्य अनुभवी तकनीकी टीम द्वारा किए जाएंगे, जिससे भवन निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं द्वारा स्वरोजगार की दिशा में उठाया गया यह कदम सराहनीय है। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और अन्य युवाओं को भी आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने तस्लीम अंसारी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मौके पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष एनामुल हक, प्रखंड सह सचिव नसीम अहमद, प्रखंड सह सचिव अभिषेक कुमार सिंह उर्फ गोलक, बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे।





